कुछ दिन पहले बद्दी के साईं रोड पर एक्सिस बैंक को देररात चोरों ने अपना निशाना बनाया था . हालांकि चोर चोरी करने में नाकाम रहे थे
जिसके बाद ब्राँच के हेड राहुल कुमार, एक्सिस बैंक साई रोड़ बद्दी की लिखित शिकायत पर पुलिस थाना बद्दी में धारा 457, 380, 511 भाoदoसo के अधीन एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था की दिनांक 12-02-2023 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी उपरोक्त बैंक शाखा बद्दी में लूट की कोशिश की गई। मामले में बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए,
आरोपी विमल कुमार निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है जिसे नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं पर मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया की आरोपी बद्दी में हैट्रो कंपनी में काम करता है और उसने बीटेक कर रखी है आरोपी ने बताया की उसने एक्सिस बैंक से लोन लिया था वो पैसे आरोपी ने ऑनलाइन गेम खेल कर बर्बाद कर दिये आरोपी ने पूछताच में बताया कि उसकी शादी होने वाली थी इसलिए उनके परिवार वाले पैसे माँग रहे थे इसलिए आरोपी ने 12 फरवरी की रात को साईं रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में चोरी करने का प्रयास किया था जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.