चंडीगढ़: सूबे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 30 अगस्त को नूंह पुलिस ने मामन खान को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मामन खान को यह नोटिस, उनके उस वीडियो के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ टिप्पणी की थी। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा की प्रेस लाबी में मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा में जिस तरह से पाकिस्तान में सभी वीडियो दिखाए गए, उस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ में यह सामने आया है कि यह सारा काम कांग्रेस का किया होगा। विज ने आरोप लगाया कि जो लोग पकड़े गए हैं, उनके कांग्रेस के साथ कनेक्शन हैं। नूंह में तोड़फोड़ करने वाले भी कांग्रेस के वर्कर हैं। विज ने कहा कि अभी इस बात की जांच चल रही है कि नूंह में जहां-जहां हिंसा हुई, मामन खान 28, 29 और 30 जुलाई को उनमें से किस-किस जगह गए थे। नूंह में हिंसा 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी।
गृह मंत्री ने सीधे तौर पर यह आरोप भी लगाया है कि मामन खान जहां-जहां गए, वहां-वहां हिंसा हुई। उनकी मानें तो मामन खान वहां के लोगों के साथ लाइव कांटेक्ट में रहे। एक सवाल पर विज ने कहा कि पुलिस जांच में काफी चीजें सामने आ रही हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है ओर हम लोगों के सामने लाएंगे कि नूंह हिंसा का असली मास्टर माइंड कौन था।