Breaking News
UP News

UP News: पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही हैं, जिसमे दो पुलिसकर्मी एक दिव्यांग को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामले को एसपी ने संज्ञान में लेते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। साथ ही होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बैदौला चौराहे पर शुक्रवार की शाम डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगजऊंवा निवासी सद्दाम जो की एक टेंपो चालक है। वह नशे में धुत बैदौला चौराहे पर एक ठेला वाले से मारपीट और विवाद कर रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे एक बुजुर्ग होमगार्ड ने मामले में हस्तक्षेप कर मामला शांत करने लगे। लेकिन टेंपो चालक उल्टा उनसे उलझ गया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

यह देखकर वहां पर सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने लगे। लेकिन विवाद बढऩे के कारण पुलिसकर्मियों ने उस पर बल प्रयोग किया। इस पूरे प्रकरण को किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न गुप पर वायरल कर दिया, जो आज दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में डुमरियागंज थानाध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि दिव्यांग युवक सद्दाम टेंपो चालक है जो शुक्रवार की शाम को नशे की हालत में ठेले वाले से विवाद कर रहा था। जिसको शांत करने के दौरान आरोपी युवक ने होमगार्ड के जवान को भी थप्पड़ मारा। जिस कारण पुलिस कर्मियों ने युवक को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया लेकिन उसी वक़्त किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

पुलिस कर्मियों द्वारा दिव्यांग युवक को पिटाई करते हुए वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है। जांच में सत्यता सामने आने के बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। डुमरियागंज में दिव्यांग के पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है। इस मामले में हेड कांस्टेबल गोपाल का निलंबित कर दिया गया हैं और वहीं होमगार्ड की जांच करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच सत्यता सामने आने के बाद ही की जाएगी।

About ANV News

Check Also

UP News

छात्रा से छेड़खानी पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे IIT BHU के छात्र

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में छात्रा से छेड़खानी का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share