Breaking News

बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक

बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। हाल ही में कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का बयान इस मामले पर आया था, जिस पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है, तो वो जलकर खाक हो जाएगी। बीजेपी चीफ ने कहा कि प्रियांक खड़गे ने आरएसएस को बैन करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम सब आरएसएस के स्वयंसेवक हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हाराव सरकार ने भी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर कर्नाटक सरकार ने बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, तो वो जलकर खाक हो जाएगी। प्रियांक खड़गे के लिए बेहतर है कि वे देश के इतिहास के बारे में जानें और अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें।

About ANV News

Check Also

नयना देवी जी मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने लोगों का स्वास्थ्य जांचा

बिलासपुर के नयना देवी जी मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने 60 लोगों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share