Breaking News
Faridabad News

Faridabad News: विधानसभा-लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड़ में नज़र आई राजनीतिक पार्टियां

हरियाणा के फरीदाबाद में जैसे-जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। जहां एक तरफ भाजपा के नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगातार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर लोगों के मन को टटोलने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने सेक्टर 3 पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में सेक्टर 3 के स्थानीय निवासियों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने इलाके की समस्याओं को रखा।

इस मौके पर शारदा राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार की रीति और नीतियों से लोग परेशान है। दिन पर दिन महंगाई बढ़ रही है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है वही शारदा राठौर ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा देती है परंतु जो उनके नेता है वह सब का साथ लेकर वोट तो ले लेते हैं परंतु सिर्फ विकास अपना ही करते हैं वही शारदा राठौर ने कहा के आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी और ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

About ANV News

Check Also

Haryana News

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड के देवगढ़ स्थित एम्स से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share