Tuesday , September 17 2024

हिमाचल में कंगना के सामने विक्रमादित्य के आने से चढ़ा सियासी पारा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बेशक अभी लोकसभा चुनाव के लिए मंडी संसदीय सीट से मंत्री विक्रमादित्य सिंह को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन कंगना रणौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला होने की अटकलों ने प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के चुनाव मैदान में उतरने से मंडी संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बन गई है। यहां होने वाले लोकसभा चुनाव की देश भर में चर्चा हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों ने भी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कमर कस ली है। प्रत्याशियों के चुनावी रण में उतरने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और एक्स पर आरोप-प्रत्यारोप की जंग शुरू हो गई है।  कंगना और विक्रमादित्य सिंह के नए और पुराने अपडेट्स अब सोशल मीडिया पर ट्रोल और वायरल होने भी शुरू हो गए हैं। इस सप्ताह कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य को प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावना है, ऐसे में 15 अप्रैल के बाद प्रदेश के मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ ही मंडी के रण में भी उबाल आना शुरू हो जाएगा । उन्होंने पहले दौर में संसदीय क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में घूम कर स्वयं को हिमाचल और मंडी की बेटी बताते हुए कई जिलों में रिश्तेदारियां गिनाकर माहौल गरमा दिया है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा के कई विधायक और पूर्व मंत्री भी कंगना की ढाल बनकर चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। भाजपा के अलावा कंगना के पास अपनी आईटी टीम भी है। टीमों ने सोशल मीडिया पर कंगना को प्रोजेक्ट करने के लिए अपना काम शुरू कर दिया है। इसी हफ्ते मंडी वापस लौटकर कंगना अपने चुनाव प्रचार को और धार देंगी। उधर, विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने मंडी संसदीय सीट का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। विक्रमादित्य कार्यभार का निर्वहन करते हुए बीते दिनों मंडी में एक बैठक कर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज भी टटोल चुके हैं। विक्रमादित्य सिंह बीते एक साल के दौरान मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में काफी सक्रिय हैं। प्रदेश सरकार के कई बड़े कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह की ड्यूटी इसी संसदीय क्षेत्र में लगाई है। प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह भी मंडी से तीन बार सांसद रहे हैं ।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *