Breaking News
Himachal News

लाहौल स्पीति के यंगला गांव की पूनम दिल्ली में सम्मानित

केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दुर्गम क्षेत्र गांव यांगला की महिला पूनम ने दिल्ली में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी प्रतिभा व जज्बे को देखते हुए सीआईआई फाउंडेशन वुमन एक्जम्पलर ने उन्हें सम्मानित किया है। पांचवीं तक पढ़ी इस महिला ने लाहौल घाटी में कठिन भूगौलिक परिस्थितियों में रहते हुए ग्रामीण महिलाओं के उत्थान बारे सोचा। पूनम ने 2009 में फेडरेशन लेडी ऑफ केलांग के नाम से एनजीओ खोला। इस बीच उन्होंने अपने आसपास की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। महिलाओं की उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें वीरवार को दिल्ली में सम्मानित किया गया।

पूनम का कहना है कि आज हिमाचल प्रदेश से लगभग पांच हजार महिलाएं उनके साथ जुड़ी हैं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही हैं। पूनम ने बताया कि उन्हें सीआईआई फाउंडेशन वुमन एक्ज़ेम्पलर प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया। वह लाहोल स्पीति के यंगला गांव की हिमाचल से अकेली महिला थी। जिन्हें महिलाओं की उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पूनम की इस उपलब्धि से लाहौल में खुशी का माहौल है। पूर्व प्रधान प्रेम लाल ने बताया कि पूनम ने उनके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उधर, विधायक रवि ठाकुर सहित ज़िला परिषद अध्य्क्षा अनुराधा राणा ने भी पूनम को बधाई दी है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share