Breaking News

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही गरीब असहाय संस्था भरेड़ी

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की गरीव असहाय संस्था गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है गरीब असहाय संस्था का गठन 2003 में डॉक्टर पी सी सैनी ने किया था शुरू में से 7 से 8 सदस्यों ने मिलकर ही इस संस्था का गठन किया था इस संस्था का गठन बीमार लोगों की सहायता करना करने के उद्देश्य से किया गया था यह संस्था बीमार लोगों की गरीब लड़कियों की शादी करवाने में व प्राकृतिक आपदा में भी लोगों की सहायता करती है संस्था जब से गठित हुई थी तब से लेकर आज तक 47 लाख रुपये की आर्थिक सहायता कर चुकी है संस्था 350 लड़कियों की शादी में भी आर्थिक सहायता कर चुकी है आज इस संस्था के 1671 सदस्य व 120 आजीवन सदस्य हैं जो कि अपनी तरफ से संस्था में सहायता करते हैं इन सदस्यों के द्वारा दिया गया पैसा ही गरीब लोगों में वितरित किया जाता है संस्था हर महीने गरीब लोगों की आर्थिक मदद करती है क्षेत्र के गरीव लोगों को अपनी बीमाऱी में संस्था से कुछ मदद मिल जाती है गरीब असहाय सहायता संस्था भरेडी ने इस महीने खेम राज पुत्र जगन नाथ गांव टिककरी घुरालां डॉकघर लुद्दर महादेव तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को वर्षा के कारण उसकी गौशाला के गिर जाने पर उसकी मुरम्मत के लिए 5000 रु की आर्थिक सहायता दी, सुभाष चंद पुत्र शालिग्राम गांव पपलाह डाकघर भरेड़ी जिला हमीरपुर को उसका मकान वर्षा के कारण गिर जाने पर मुरम्मत के लिए 19000 रु दिए, श्याम लाल पुत्र गोपाल राम गांव मटौर टांडा तहसील ब्लदवाड़ा को काला मोतिया के इलाज के लिये 5000रु, चंदू लाल पुत्र अनन्त राम गांव व डाकघर अमन को पेट की रसौली के इलाज के लिये 10,000रु दिए।
संस्था के अध्यक्ष डा पी सी सैंनी ने बताया की नर सेवा ही नारायण सेवा है अपने लिए तो सभी जीते हैँ लेकिन अगर अपनी कमाई मे से थोड़ा सा हिस्सा अगर हम किसी जरूरतमंद की सेवा मैं देते हैँ तो इससे बड़ा पुण्य ओर क्या होगा।संस्था हर महीने बीमार लोगों की आर्थिक मदद करती है ओर आगे भी करती रहेगी।

About ANV News

Check Also

रोट्टो पीजीआईएमईआर के अंगदान जागरूकता अभियान ‘लिव लाइफ, पास इट ऑन’

कसौली क्लब में चल रहे 101 वें कसौली सप्ताह समारोह के एक भाग के रूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share