Breaking News

चर्चित डी.एस.पी. अतुल सोनीं के क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात

(ऐ.एस. शांत)- फ़ाजिल्का जिले की तहिसील अरनींवाला में गांव चिमनें वाला में लगभग 4 महीनें पहले गरीब परिवार के घर में जबरन घुस्पैठ करते हुए हथियारबंदों नें घर की छत पर पहुंच कर बजुर्ग व्यक्ति रजिंदर सिंह को तेज़धार हथियारों से घायल कर अधमरी हालत में छत्त से नीचे फ़ेंक दिया। वारदात के बाद कथित आरोपियों के पक्ष में उतरी पुलिस नें घायल व्यक्ती के परिजनों पर ही पुलिस केस दर्ज़ कर दिया। मीडिया द्वारा मामला एस.एस.पी. फ़ाजिल्का सहित डी.एस.पी. जलालाबाद, अतुल‌ सोनीं तक पहुंचानें के बाद डी.एस.पी. नें खुद गांव चिमनें वाला पहुंचकर मामले की जांच आरंभ करते हुऐ पीड़ितों को‌ हर हाल में न्याय का विश्वास दिया।

घायल बजुर्ग रजिंदर सिंह के परिज़नों व‌ चश्मदीदों नें बताया कि गत 4 महीनों से वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा वारदात के 4 महीनें बाद जांच शुरू करनें पर पीड़ित पक्ष नें कहा कि अगर, अब भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो उन्के पास धरनें-प्रदर्शनों के इलावा कोई विक्लप बाकी नही है।

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share