एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 22 ग्राम हेरोइन के साथ एक बुड़िया चोंक के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए तस्कर की पहचान मुंतसिर उर्फ भूरा ग्रीन विहार के रूप में हुई है।वही पकड़े जाने पर पूछताछ में मुंतसिर ने बताया कि वो भारत सेवक नगर के रोबिन के लिए काम करता है और हेरोइन बेचने पर उसे कमीशन मिलती है।इसे भी बुडिया के पास से पकड़ा है।इनमें से एक पर पहले भी एनडीपीएस का मामला दर्ज है और वो जमानत पर बाहर है।
अब इन दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लाखों में बताई जा रही है।पिछले 7 महीने में एंटी नारकोटिक्स सेल ने 75 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके है और 100 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।