झज्जर। पिछले विधानसभा चुनाव में बादली हलके से मिली हार का मलाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के चेहरे पर साफ दिखाई दिया। उन्होंने जनता के बीच रूबरू होते हुए कहा कि बेशक वह चुनाव हार गए,लेकिन उसके बावजूद भी उनकी पार्टी ने उनके प्रति पूरा प्यार दिखाया और उन्हें सीएम मनोहर लाल खट्टर के बराबर वाली दो नंबर की कुर्सी पर बैठा दिया। संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें जनता का प्यार मिला तो पार्टी उन्हें हर हाल में सीएम की कुर्सी पर जरूर बैठाएगी।
जनता से हुंकारे भरवाते हुए धनखड़ ने कहा कि आप सोचिए यदि वह विधानसभा चुनाव जीत जाते तो क्या उन्हें हरियाणा के नम्बर वन वाली कुर्सी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जनता जर्नादन होती है जो उसका मत होता है उसी को स्वीकार कर लेना चाहिए। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है उन्हें उम्मीद हीं नहीं पूरी आशा भी है कि बादली हलके की जनता उन्हें एक बार फिर अपना आर्शीवाद देकर पहले नम्बर वाली कुर्सी तक पहुंचाने का रास्ता जरूर प्रशस्त करेगी। धनखड़ सोमवार को हलका बादली मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए सेवा पखवाड़े के तहत यहां आयोजित रक्तदान शिविर व निशुल्क चश्मा वितरण शिविर में जनता को सम्बोधित कर रहे थे।
अभय चौटाला द्वारा इंडिया महागठबंधन के एक इशारे पर पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ जाने वाले बयान के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता ऐसा होगा। कारण कि हरियाणा मेें सरकार के खिलाफ कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है और वह कतई नहीं चाहेगा कि ऐसा हो। राजनीति में हर दल की अपनी अपेक्षाएं है। अभय चौटाला की अपेक्षा भी उन्हीं में से एक है। ओमप्रकाश धनखड़ ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का प्रसाद बंट रहा है।
मौजूदा समय में चल रहे लोकसभा के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव की सम्भावना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो यह देशहित में होगा और इससे सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने हरियाणा में अपनी पार्टी को पन्ना-पन्ना तक पहुंचा दिया है।