धर्मशाला। धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफल आयोजन को लेकर आज एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की गई। दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर पहुंचे और क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश न होने की मन्नत मांगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी जब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कोई भी क्रिकेट मैच खेला जाना होता है, उससे कुछ समय पहले एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाते है और मैच के सफल आयोजन की दुआ मांगते है। दरअसल, धर्मशाला के लोगों का यह मानना है कि धर्मशाला में किसी भी बड़े आयोजन से पहले इंद्रु नाग का आशीर्वाद लिया जाता है, अगर कोई व्यक्ति आयोजन से पहले इंद्रु नाग मंदिर में नही जाता है तो उस व्यक्ति के आयोजन में हमेशा बारिश हो जाती है।
एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा धर्मशाला को वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। इसी के चलते आज एचपीसीए के पदाधिकारीयो द्वारा मैचों के दौरान कोई व्यवधान न पड़े, रुकावट ना आए। इसके लिए आज इन्द्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूजा के माध्यम से इन्द्रूनाग देवता को निमंत्रण दिया गया है कि मैच बिना बारिश के व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान इन्द्रूनाग मंदिर में कन्या पूजन, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया है।