हांसी में इंद्र देव हुए मेहरबान, मौषम हुआ खुशनुमा, झमा झम हुई बरसात, लोगो को मिली चिलचिलाती गर्मी से राहत, प्रि मानसून ने दी हांसी में दस्तक
हांसी में आज इंद्र देव मेहरबान हो गए और झमाझम बरसात हो गई। जिसके बाद लोगो को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। लोगो का कहना है कि इतने दिन से गर्मी झेल रहे थे लेकिन आज बारिश आने के बाद कुछ राहत मिली है। वही मौषम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।