Breaking News

रक्तदान करके बचाया जा सकता है मानव का अमूल्य जीवन

. डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि रक्तदान करके मानव के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है, इसलिए सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करके हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद की मदद करके जहां हम मानव हित का काम करते हैं, वहीं हमें आत्म संतोष की अनुभूति भी होती है।

          डीसी जगदीश शर्मा गढ़ी पाड़ला के ड्राईविंग ट्रेनिंग सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। ड्राईविंग ट्रेनिंग सैंटर परिसर में रैडक्रॉस ध्वज फहराया तथा उपस्थित युवाओं को दूसरों की सेवा करने की शपथ भी दिलवाई। डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि दूनिया का सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना है। प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करके किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी देनी चाहिए।

          डीसी ने कहा कि युवाओं को समाज सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए। रक्त दान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करके न जाने कितने लोगों की जान को हम बचा सकते हैं। रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर होती हैं। हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। ब्लड डोनेशन से वजन कंट्रोल रहता है। इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां का जोखिम भी कम होता है। इस मौके पर रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, अश्वनी कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल, राजबीर सिंह, कपिल डुडेजा, पुनीत, राममेहर, रामदयाल आदि मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share