Breaking News
Sarkaghat News

बरसात से घर के धंसने का सदमा नहीं सह पाये प्रेम सिंह, पीजीआई में ली अंतिम सांस।

सरकाघाट, 11 सितम्बर : इस बार प्रदेश में आई आपदा ने जहां बहुतों के आशियाने छीन लिए वहीं बहुत से लोग असमय काल का ग्रास बन गये। ऐसी ही एक घटना मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई झंझैल पंचायत के झंझैल गांव निवासी प्रेम सिंह का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन होने से गांव के सभी लोग गमगीन हैं।

प्रदेश में हुई भारी बारिश की त्रासदी से प्रेम सिंह के मकान में भारी बारिश के कारण जगह-जगह दरारें आने आ गई जिस कारण पूरा घर जर्जर हो चुका है, और इसी सदमे को प्रेम सिंह नहीं सह सके। घर जर्जर होने के बाद वह अचानक बीमार पड़ गए। कुछ दिन वह सरकाघाट अस्पताल में व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तथा बाद में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहे, लेकिन वह सदमे से उबर नहीं पाए और अंत में वह जिंदगी की जंग हार गए।

उनकी मौत की खबर सुनकर पूरा गांव गमगीन हो गया। गांव में हमेशा लोगों के सुख दुख में प्रेम सिंह आगे रहते थे वे बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे तथा पार्टी में बी,एल,ए, के रूप में कार्य करते थे। उनके आकस्मिक निधन पर सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ब्लॉक प्रमुख सुदेश चंदेल, महामंत्री पवन ठाकुर झंझैल पंचायत की प्रधान सरिता सकलानी, विपिन राणा, विनय राणा, संदीप जस्वाल, चमारू राम शर्मा, आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है ।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share