Monday , September 16 2024

श्री बाबा क्यालू महाराज के विशाल दंगल की चली है जोरों शोरों से तैयारियां

इंदौरा विधानसभा की उपतहसील गंगथ में विराजमान सिद्ध पीठ श्री बाबा क्यालू महाराज का विशाल महादंगल का आयोजन 3 जून 2023 से 6 जून 2023 हो रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चली हुई है विशाल दंगल उत्तर भारत का एक महशूर विशाल दंगल है जो सदियों से होता आ रहा है इस दंगल में हिमाचल, पंजाल हरियाणा के साथ विदेशी पहलवान भी जौहर दिखाने पहुंचते हैं इस विशाल दंगल में कुल ईनाम एक ट्रैक्टर,एक अल्टो कार, 6-11 मोटर साइकिल, 151 बल्टोहिया ,700 गागरे, 2 एल ए डी, 2 साईकिल एवं लाखों के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे । श्री बाबा क्यालू महाराज की लोगों में इतनी आस्था है कि जो लोग इस दरबार में मन्नतें मांगते हैं जब उनके मन्नतें पूरी हो जाती है तो वह दरबार में आकर उसकी अदायगी बर्तन व नगद राशी चढ़ाकर करते हैं

श्री बाबा क्यालू महाराज दंगल कमेटी प्रधान राजेश भल्ला ने कहा कि यह दंगल 3 जून से शुरू हो रहा है और 6 जून तक चलेगा ।इस दंगल में 3 जून को हिमाचली पहलवानों के लिए है जिसमें उनका आधार कार्ड चैक होगा 4 जून को लड़कियों का विशाल दंगल होगा ,5 जून को पुरुषों का खुला दंगल ,6 जून को जो दंगल होगा उसमें पहली झण्डी ट्रैक्टर,दूसरी बुलेट,तीसरी बुलेट के मुकाबले रहेंगे ।इस दंगल में भारत के कौने कौने-कौने से पहलवान आएंगे । दंगल उन नामी पहलवानों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते हैं

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *