सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट के गमधौल गांव के प्रिंस शर्मा ने प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सक परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रिंस शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा डिवाइन बड्स ओर्चड पब्लिक स्कूल छात्र और जमा दो की परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से प्राप्त की है। तथा आयुर्वेदाचार्य की परीक्षा शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिलासपुर से पास की है। प्रिंस शर्मा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और स्वजनों को दिया है। इनके पिता सरकारी सेवा में हैं और माता गृहणी है। प्रिंस शर्मा की इस सफ़लता पर उसके गांव वालों ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
