(मुकेश ठाकुर)- हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज मे लोगों के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं गांव पन्हेरा खुर्द से गांव बेहबलपुर तक की सड़क का निर्माण कार्य अभी आज से शुरू हो गया है जो कि आजादी के बाद से नहीं बनी थी।
उन्होंने कहा कि ऐसी 8 सड़कें हैं जो पृथला में बनाई जाएंगी। इन सड़कों के बनने से जहां लोगों को आने जाने में काफी फायदा मिलेगा वही लोगों के समय की बचत भी होगी। आगामी समय में चला कि कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं रहेगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमकर सराहना की है।