फरीदाबाद, पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना भेदभाव के कर रहे हैं देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास। पृथला के गांव गढ़ खेड़ा और मोहना में पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों संग संत रविदास की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई । दोनों गांवों को संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर विधायक ने बड़ी सौगात दी है। दोनों गांवों में 50- 50 लाख रुपए की लागत से संत रविदास के नाम से भवन बनाए जाएंगे। विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर जोर दे रहे हैं और उसी के तहत पूरे ग्रामीण क्षेत्र का शहरी तर्ज पर विकास कराया जाएगा।
ReplyReply allForward |