मनाली। मंगलवार, 17 अक्टूबर को मनाली में एचआरटीसी (HRTC) बस के रंग की निजी बस पकड़ी गई। राजस्थान नम्बर की यह बस हूबहू हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की प्रतीत हो रही है। एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी की शिकायत के बाद ये मामला पुलिस तक पहुंचा। दस्तावेजों में बस का यही रंग अंकित है। पुलिस और एचआरटीसी ने चेतावनी देकर इसे छोड़ दिया। एचआरटीसी मनाली के अड्डा प्रभारी जगदीश ने बताया कि शोरूम से यह बस इसी रंग में खरीदी गई थी। बस मालिक से इस बारे में बात हुई है। उन्हें बस का रंग बदलने के लिए कहा गया है। यदि पुनः यह बस इसी रंग में हिमाचल में दाखिल होती है तो इसे जब्त भी किया जा सकता है और बस के मालिक पर सख्त कार्यवाई भी हो सकती हैं। फिलहाल के लिए पुलिस और एचआरटीसी द्वारा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया हैं।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Himachal Road Transport Corporation (HRTC) Manali
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …