खेलों में पदक जीतकर हमेशा अग्रिम प्रदेश रहने वाले हरियाणा के छात्र स्कूली स्तर पर ही खेलों के प्रति समर्पित रहते हैं जिसके चलते वह आने वाले समय में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी बनते हैं और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। इसी कड़ी में निजी स्कूल के छात्र भी खेलों में अपना दम कब दिखाकर पदक जीत रहे हैं । हाल ही में 4 सितंबर से 24 सितंबर तक खेलो इंडिया नॉर्दर्न नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रोहतक में किया गया । जिसमे भारत के लगभग 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया । सभी ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया वही निजी स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों ने विजय पताका फहराई जिसमे कक्षा 10वी के छात्र दीपेंद्र ने रजत पदक जीता वही कक्षा 12वी की छात्रा डिंपल ने काश्य पदक जीता औऱ कक्षा नौवीं के छात्र प्रीत सिद्धू और कक्षा 11वी के छात्र रिंकू सैनी को सर्वश्रेष्ठ आठ खिलाड़ियों की श्रेणी में रहते हुए नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया ।
इसी के साथ 56th हरियाणा राज्य स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 सितंबर तक सोनीपत के लिटिल एंजल स्कूल में किया गया जिसमे कक्षा 12वी की छात्रा डिंपल ने स्वर्ण पदक जीता और 12 से 15 सितंबर तक हरियाणा के जिंद शहर में 56th हरियाणा राज्य स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 12वी की छात्रा बॉबी ने रिकर्व 70 मीटर में रजत पदक जीता ।
निजी स्कूल के स्पोर्ट्स इनचार्ज दीपक शर्मा ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन 67th स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हो गया है । सभी खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्कूल प्रांगण में स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गई । बच्चो की इस मेहनत और सफलता के लिए निजी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रेनू आर्या जी ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए सभी बच्चो के माता पिता को भी फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया । निजी स्कूल के डायरेक्टर उधम सिंह अधाना जी ने बच्चो के साथ साथ जिला फरीदाबाद बॉक्सिंग संघ के महासचिव उमाशंकर शर्मा जी को बधाई दी । वही विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच स्कूल प्रबंधन के साथ अपने माता-पिता को दिया और कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के चलते वह मेडल जीतने में कामयाब हो सके हैं और आगे भी देश के लिए वह खेलना चाहते हैं।