(रितेश चौहान)- कैंब्रिज नेशनल स्कूल पौंटा में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सरकाघाट कांग्रेसी प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बच्चों नेअनेक प्रकार के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व साल भर जो भी गतिविधियां, उपलब्धियां रहीं उनके बारे में बताया।
इस समारोह में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों, देश भक्ति, ग्रुप डांस, नाटक आदि का मंचन करने वाले छात्र-छात्राओं व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में ग्राम वासियों के अलावा छात्र- छात्राओं के अभिभावक वर्ग ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। व नन्हे-मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। समारोह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लसकरी राम, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उमा देवी, पूर्व प्रधान उमापति, बीडीसी सदस्य प्रवीण कपूर, प्रधान जय सिंह, मोहन सिंह को ऑपरेटिव सोसायटी, एक्स सर्विसमैन दुर्गा सिंह, अधिवक्ता बिजेंदर गिल सोशल मिडिया सयोजक अरशद हल्कू खुडला उपप्रधान धर्मपाल पूर्ब प्रधान राज चंदेल आदि शामिल रहे।