मुख्यमंत्री ने व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को लेकर व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेश गर्ग के साथ व्यापारी वर्ग के हितों को लेकर चर्चा की। इसके साथ-साथ कैथल शहर में विकास कार्यों को लेकर भी बातचीत की गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर ने व्यापारी वर्ग के हितों को लेकर उनसे चर्चा की है। व्यापारियों को लेकर सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई हुई हैं, इन योजनाओं का फायदा व्यापारियों को मिल रहा है। सरकार की नीतियों से व्यापारी पूरी तरह से खुश हैं। सुरेश गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ कैथल शहर के विकास को लेकर भी बातचीत हुई है। शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने पीठ थपथपाई है। कहा कि शहर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की सौगात दी है। CM ने व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। सीएम ने कहा कि काम करते करते कई बार आकस्मिक दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, उस मुश्किल वक्त में काम ये योजनाएं हरियाणा के लोगों के काम आएंगी।
दो नई योजनाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए न्यास बनाया है, जिसमें सरकार और व्यापारी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सबकी चिंता करने वाला वैसे तो भगवान है, लेकिन सहायक सरकार होती है। GST कलेक्शन में हमारे व्यापारियों ने शानदार सहयोग किया है, शुरू में जीएसटी का विरोध हुआ लेकिन आज वहीं जीएसटी कारगर हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना को दयालु योजना के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को क्षतिपूर्ति योजना के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से काम कर रही है।