Breaking News

महेंद्रगढ़ में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

महेंद्रगढ़ में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात शोभायात्रा निकालकर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा के द्वारा की गई। इस मौके पर सांसद अरविंद शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की तो मैं चाहता हूं कि हरियाणा सरकार भी हरियाणा में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड स्थापित करें । क्योंकि भगवान परशुराम जी का एक लाख साल पुराना इतिहास है। जबकि श्री रामचंद्र जी का 60 हजार वर्ष पुराना इतिहास है। ब्राह्मण समाज के लोग सभी जगह सभी पदों पर आसीन हैं । आप अपनी ताकत को पहचाने । हमारे हरियाणा में संत, पुरोहित, पुजारी कल्याण बोर्ड की घोषणा 11 दिसंबर को करनाल से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार  के द्वारा की जा चुकी है तथा परावर की जमीन की घोषणा भी की जा चुकी है और यदि हम सब मिलकर एक साथ चलेंगे तो हमारी ताकत और बढ़ जाएगी । क्योंकि राजनीतिक ताकत तभी बढती है जब आप सभी को साथ लेकर चलोगे । साथ ही उन्होंने कहाकि रामचरित्र मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए। वहीं खिलाड़ियों के धरने को लेकर कहा की यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस के द्वारा इसमें एफ आई आर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सांसद अरविंद शर्मा इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि आज हमारे बीच में हरियाणा से बहादुर सांसद अरविंद शर्मा पहुंचे हैं जो अलग अलग दिशा से सांसद बने जो कि सोनीपत से निर्दलीय , दो बार करनाल से सांसद बने ओर इस बार ज्वाइंट किलर के नाम से रोहतक से लाखों वोटो से जीत हासिल की है। आज महेंद्रगढ़ कार्यक्रम में हमने संकेत मे जो बात कही वहीं सांसद अरविंद शर्मा ने अपने आश्वासन में कही है।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share