Breaking News

हिमाचल स्थापना दिवस व विक्रमी सम्बत कलण्डर विमोचन

आज हिमाचल महासभा (रजी॰) चण्डीगढ़ द्वारा कम्यूनीटि सैंटर सैक्टर 42 चण्डीगढ़ में 15/04/2023 हिमाचल स्थापना दिवस व विक्रमी सम्बत कलण्डर विमोचन के उपल्क्ष में रखे कार्यक्रम कि समीक्षा के लिए कार्यक्रम प्रमुख संजीब कुमार के नेतृत्व में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें तकरीबन 56 सदस्यों ने हिस्सा लिया
महासचीव श्री भागीरथ शर्मा जी ने सभी कमेटी मैम्बर्स से उन्हे सौंपी जिम्मेबारियों कि रिपोर्ट ली और सम्पूर्ण हो चुकि जिम्मेबारियों से सदस्यों को अवगत करवाया और लम्बित कार्यों कि लिस्ट बना उनमें आ रहि दिक्कतों को दूर करने के लिए सुझाव माँगे और जल्द हि क्रियानवित रूप में लाने के लिए सदस्यों को निर्देशित किया।इस मौके पर सांस्कृतिक टीम प्रमुख डा॰ कर्म चन्द द्वारा उपस्थित इच्छुक प्रतिभागीयों कि प्रस्तुतियाँ भी जाँची गई और उन्हे महासभा द्वारा जरूरी दिशा निर्देशों से अवगत करवाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह संधू, संस्थापक चंडीगढ वेलफेयर ट्रस्ट, कुलपति चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
विशिष्ट अतिथि छोटू शर्मा CEO CS Group
साथी सदस्यों में कार्यक्रम के प्रति भीषण उत्साह देखने को मिला और सभी अपने स्तर पर बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे है क्योंकि चण्डीगढ़ में हिमाचली संस्कृति सम्बन्धित यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा है।

About ANV News

Check Also

हैदराबाद में ‘योग महोत्सव’ में 50,000 उत्साही लोगों ने लिया भाग

योग महोत्सव’ में आज हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में 50,000 उत्साही लोगों की भारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share