मौके पर पहुंचकर विधायक राजेश नागर ने लोगों से बातचीत की। वहीं दूसरी ओर विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक कराने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए इस तरह के प्रॉपर्टी आईडी कैंप इससे पहले भी लगाए जा चुके हैं। और लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं आज करीब 50 लोगों ने पुरी प्राणायाम में लग रहे प्रॉपर्टी आईडी कैंप का लाभ उठाया है। यह आईडी कैंप 2 दिनों तक यानी की शनिवार और रविवार को और लगाया जाएगा और लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। इस तरह के कैंप क्षेत्र में और भी कई जगह लगाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को कैंप की सुविधा दी जा रही है।।
