होडल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों में वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार को कामकाज ठप कर नगर परिषद के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने यहां कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहा है मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को वेतन का 75% देने के आदेशों के बावजूद भी स्थानीय अधिकारी के मंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।
होडल कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण उसके परिजन भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा उनके बच्चों को फीस न मिल पाने के कारण स्कूल संचालक स्कूलों से निकाल रहे हैं। उन्हें बाजार के दुकानदारों ने भी राशन में परचून का सामान देने से मना कर दिया है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले महीने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला एडीसी को आदेश दिए थे कि सफाई कर्मचारियों को रुके हुए वेतन में से 75% वेतन जल्द मोहम्मद मुहैया कराया जाए, लेकिन जिला में स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा में उड़ा दिया और उन्हें अभी तक भी वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अगर उनका वेतन नहीं मिला तो वह कामकाज ठप रखकर हड़ताल पर रहेंगे।