Breaking News

(पीएसईबी) कक्षा के विद्यार्थियों को तीसरी बार अंग्रेजी विषय का पेपर देना पड़ेगा

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 185 विद्यार्थियों को तीसरी बार अंग्रेजी विषय का पेपर देना पड़ेगा।

लुधियाना और फिरोज़पुर ज़िले के दो परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च को हुए पेपर लीक के बाद अब 22 मई को 12वी का अंग्रेज़ी का पेपर दुबारा होगा , जिसमे 185 बच्चें पेपर देंगे , जो कि तीसरी बार पेपर दे रहे है -PSEB

इस साल बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान 24 फरवरी को हुए अंग्रेजी विषय के पेपर का question paper लीक होने के चलते शिक्षा विभाग ने इसे स्थगित कर दिया था।
फिर यह पेपर 24 मार्च को लिया गया, पर जिला लुधियाना और फिरोजपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को वही प्रश्न पत्र दे दिया गया जो लीक हो गया था। जिला लुधियाना के हलवारा स्थित सरकारी सीनियर म्य सेकेंडरी स्कूल और फिरोजपुर के ने साहिबजादा फतेह सिंह पब्लिक इन स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आए 185 विद्यार्थियों को अब 22 मई को तीसरी बार अंग्रेजी का पेपर देना पड़ेगा।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share