सरकाघाट। धर्मपुर विद्युत मण्डल के टिहरा उपमंडल में पिछले डेढ़ महीने से बिजली की आंख मिचौली चल रही है, लेकिन विभाग इसे अभी तक भी नियमित नहीं कर पाया है। टिहरा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेक्शन टिहरा, चोलथरा, सजाओ और गद्दीदार में सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे तक हर रोज़ बिजली आती जाती रहती है। जिससे सुबह लोगों को नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है और उसके अलावा बच्चों, कर्मचारियों व अन्य करोबारिओं को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह और हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष रणताज राणा, मोहनलाल, मिलाप चंदेल, रणबीर शास्त्री, मेहर सिंह, सूरत सिंह, टेक सिंह, रूप चन्द, रूप लाल विष्ट, देश राज, करतार सिंह, बलदेव ठाकुर, प्रवीण कुमार, रमेल चन्द, अमर सिंह इत्यादि ने बताया कि कई बार दिन के समय भी यही स्थिति बनी हुई है, जिससे गांवों में चल रहे निर्माण कार्य जैसे टाइलें लगाने और टीन के छत डालने के काम बाधित हो रहे हैं।
पूर्व पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार इसके बारे में उपमंडल के अधिकारी से इस बारे शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें ये सुझाव दिया था कि यदि कोई समस्या है तो रूटीन में कट लगाया जा सकता है लेकिन उसकी सार्वजनिक सूचना जारी करनी चाहिए ताकि सबंधित क्षेत्र के लोग उस प्रकार से वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें।वर्तमान में सुबह कभी भी बिना कारण के बिजली बंद कर दी जाती है।सजाओ सेक्शन में तो पिछले कल पूरा दिन, रात व सुबह 9 बजे तक बिजली नहीं थी।इसलिये उन्होंने विभाग से ये पूछा है कि पिछले डेढ़ महीने से ये कट कियूं लगाया जा रहा है इसके बारे में जनता को बताया जाए और बिजली सप्लाई नियमित करने के लिए जल्द कार्यवाई की जाए अन्यथा लोग इसके लिए विभाग के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।उन्होंने विधायक और सरकार से ख़ाली पोस्टों को जल्दी भरने की भी मांग उठाई है कियूंकि वर्तमान में केवल एक चौथाई कर्मचारी ही विभाग में बचे हुए हैं जबकि उपभोक्ताओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।
एक्स्ट्रा लोड और लाइने टूटने से आ रही परेशानी- एसडीओ
एक्शन इलेक्ट्रिसिटी धर्मपुर अंडर ट्रांसफर है एसडीओ विनेश ठाकुर ने बताया लोगों की समस्या जायज है फील्ड कर्मचारियों का टोटा चला हुआ है जो कर्मचारी बचे हुए है, उनसे देर रात तक काम लिया जा रहा है। एक्स्ट्रा लोड के चलते बार-बार लाइन ट्रिप हो रही है। बरसात में सरकाघाट से आने वाली मेन लाइन टूटने के कारण हमीरपुर से बिजली ली जा रही है उसी के कारण समस्या बनी हुई है।