पंजाब के जिला जालंधर में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित मैकडॉनल्ड के पास वीरवार की शाम चलती कार में अचानक आग लगने की खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि गाड़ी में एक युवक और एक बुजुर्ग महिला सवार थी। गाड़ी में अचानक आग लग गई और तेज हवाओं के चलते आग ने भयावक रूप धारण कर लिया। इसका धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। जिसके बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। (Punjab News)
जिसके बाद युवक ने समझदारी दिखाई। गाड़ी को रोककर बुजुर्ग महिला को पहले कार से बाहर निकाला और लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस ने ट्रैफिक को चालू करवाया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी को भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, अब घटनास्थल पर हालात स्थिर है| (Punjab News)