Breaking News
Punjab Flood

Punjab Flood: बाढ़ की चपेट में आए पंजाब के 9 जिले, सीमा पर डूबी सेना की चेक पोस्ट|

हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश के कारण पंजाब में भी देखने को मिल रहा भयावक मंज़र। इसी कारण हिमाचल की बारिश के चलते पंजाब के नौ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। फिरोजपुर, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, तरनतारन, नवांशहर और कपूरथला जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि, दर्जनों गांव खाली करवा लिए गए हैं। शुक्रवार को फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव फत्तेहवाला में 3 युवक तेज बहाव में बह गए। जिनमे से दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि आलेवाला का एक युवक हरप्रीत सिंह अभी लापता है। किशनपुरा में गुरभेज सिंह नाम के युवक ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। वहीं, फिरोजपुर में ही भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना की तीरथ स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई। यहां तैनात तकरीबन 50 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। (Punjab Flood)

गुरदासपुर में चक शरीफ से भैणी मियां खां की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने यहां से यातायात बंद करवा दिया है। गुरदासपुर में शुक्रवार को सेना के जवानों की राहत टीम ने गांव दाऊवाल, किशनपुर, भैणी पसवाल और अन्य इलाकों में लोगों को खाद्य पदार्थ और पानी वितरित किया। फिरोजपुर में 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि, यहाँ लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ (NDRF) बुलाई गई है। ग्रामीणों को राहत कैंपों में पहुंचने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों के कहने पर जिला प्रशासन ने हुसैनीवाला हेड के गेट खुलवाए हैं। होशियारपुर के मंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ शुक्रवार को जायजा लेने पहुंचे। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार से 23 अगस्त तक मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, हिमाचल में येलो अलर्ट जारी हैं, यदि हिमाचल में तेज़ बारिश होती हैं तो इसका कहर पंजाब में भी देखने को मिलेगा|

मोगा में तीन गांवों के लोगों को राहत शिविरों में भेजा

कस्बा धर्मकोट के कुछ गांवों में पानी घुस गया है। यहां तीन गांवों संघेड़ा, कंबू खुर्द और मेहरू वाला के लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। यहां 300 के ऊपर परिवार रहते हैं। हालांकि, सभी लोगों को गांव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं| (Punjab Flood)

श्री आनंदपुर साहिब के नजदीकी गांवों का संपर्क टूटा

रूपनगर में सतलुज के किनारे बसे दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। गांव हरसा बेला, बेला धियानी, शिव सिंह बेला, तरफ मजारी, भनाम का संपर्क आनंदपुर साहिब से टूट गया है। जिस कारण वहां से गुज़र रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं|

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share