हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश के आसार हिमाचल के साथ-साथ पंजाब में भी देखने को मिल रहे हैं। जिस कारण अब पंजाब के हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. वही अब जिला फिरोजपुर के दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इनके बचाव के लिए सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसी बुलाई गई हैं। हुसैनीवाला से सटे पंद्रह गांव को जोड़ने वाले पुल को भी सतलुज दरिया का पानी नुकसान पहुंचा रहा है। भारतीय सेना के जवान ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटे हैं और सेना सभी ग्रामीणों को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू कर रही हैं। (Punjab Flood)
सीएम मान ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
वहीं सीएम भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मान ने ट्वीट किया-पंजाब में फिर से बाढ़ आ गई है..लेकिन मैं हर दिन हालात से वाकिफ हो रहा हूं..आज ग्राउंड जीरो पर होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया…स्थानीय लोगों से बातचीत की और हौसला बनाए रखा. अपील की…समय कठिन है लेकिन एक के साथ दूसरा भी गुजर जाएगा…सरकार वादे के अनुसार लोगों के सभी नुकसान की भरपाई करेगी…जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
आठ जिले प्रभावित
पंजाब में बाढ़ के कारण आठ जिले गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं। भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। बाढ़ के कारण गुरुवार को फिरोजपुर मंडल की 15 ट्रेनें रद्द रहीं। हालांकि, इस कारण अब तक न जाने कितने मासूम लोग अपनी जान गवा चुके हैं| (Punjab Flood)