पंजाब सरकार ने एक्स इंडिया लीव पर गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है। ये गाज उन लोगों पर गिरेगी, जो कि विदेश में बैठे ही छुट्टी बढ़ाने का आवेदन कर रहे हैं ताकि भविष्य में अदालतों में केस कर अपना दावा मजबूत कर सके। सरकार के लिए परेशानी ये है कि वह ना तो उनसे काम ले पा रही है और ना ही उन्हें निकाला जा सकता है। इसके चलते सरकार अब उन मुलाजिमों को निकालने जा रही है। उन्हें पेंशन भी नहीं मिलेगी।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 4 हूजार के करीब ऐसे मुलाजिम हैं जो एक्स इंडिया लीव लेकर विदेश बैठे हैं। इनमें सरकारी डाक्टर, पुलिस मुलाजिम, नर्स, टीचर व अन्य विभागों के मुलाजिम शामिल हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें सरकारी मुलाजिम विदेश बैठकर ग्रीन कार्ड होल्डर भी बन चुका है यानि कि वहां पक्का हो चुका है। मान सरकार ने इन मुलाजिमों पर एक्शन शुरू कर दिया है।