Breaking News
Punjab News

पंजाब सरकार ने एक्स इंडिया लीव पर गए सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की करी तैयारी

पंजाब सरकार ने एक्स इंडिया लीव पर गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है। ये गाज उन लोगों पर गिरेगी, जो कि विदेश में बैठे ही छुट्टी बढ़ाने का आवेदन कर रहे हैं ताकि भविष्य में अदालतों में केस कर अपना दावा मजबूत कर सके। सरकार के लिए परेशानी ये है कि वह ना तो उनसे काम ले पा रही है और ना ही उन्हें निकाला जा सकता है। इसके चलते सरकार अब उन मुलाजिमों को निकालने जा रही है। उन्हें पेंशन भी नहीं मिलेगी।

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 4 हूजार के करीब ऐसे मुलाजिम हैं जो एक्स इंडिया लीव लेकर विदेश बैठे हैं। इनमें सरकारी डाक्टर, पुलिस मुलाजिम, नर्स, टीचर व अन्य विभागों के मुलाजिम शामिल हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें सरकारी मुलाजिम विदेश बैठकर ग्रीन कार्ड होल्डर भी बन चुका है यानि कि वहां पक्का हो चुका है। मान सरकार ने इन मुलाजिमों पर एक्शन शुरू कर दिया है।

About ANV News

Check Also

Sukhpal Singh Khaira

Punjab News: ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खेहरा हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आज यानी गुरूवार (28 सितंबर) की सुबह कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share