मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सैनिक स्कूल कपूरथला की सुध लेगी । यह प्रगटावा रक्षा सेवा कल्याण मंत्री फौजा सिंह ने आज यहां जारी प्रेस बयान में किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब की इस प्रतिष्ठित संस्था को पिछले समय में अनदेखा किया गया पर अब राज्य सरकार सैनिक स्कूल की शान को बहाल करने के लिए वचनबद्ध है और जिस मकसद के लिए यह संस्था बनी थी, उसको पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निजी तौर पर सैनिक स्कूल के कायाकल्प करने और इसको पेश मुश्किलें दूर करने के लिए रुचि ले रहे हैं।
फौजा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके विभाग को इस संबंधी बकायदा निर्देश दिए गए हैं जिससे यह संस्था विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके। सैनिक स्कूल में महान शखि्सयतें पैदा की हैं जिन्होंने विभिन्न अहम पदों विशेषकर रक्षा सेनाओं में देश की सेवा की है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस स्कूल के कामकाज की समीक्षा करने के लिए मीटिंग की थी । वित्त विभाग ने स्कूल की इमारत की मरम्मत के लिए फंड तुरंत जारी करने के लिए कहा स्कूल की इमारत की उचित संभाल के साथ साथ बुनियादी ढांचे को ऊंचा उठाना समय की जरूरत है।
फौजा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस प्रतिष्ठित संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्कालरशिप उपलब्ध कराने के लिए फंड जारी करने हेतु भी कहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस संस्था की शान से फिर से बहाल करने के लिए कोई कसर नहीं बाकी छोड़ेगी