पंजाब के जालंधर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं. यहाँ लाडोवाली रोड फाटक पर सुबह करीब 8 बजे नकोदर से जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर आ रही ट्रैन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय वर्षीय बस बॉडी बिल्डिंग मैकेनिक जतिंदर कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, हादसे के बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह भेज दिया गया है, जबकि मृतक की पत्नी राधा के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। (Punjab News)
पत्नी ने GRP को दिया बयान
प्रीत नगर लाडोवाली रोड नगर निवासी राधा ने जीआरपी को दिए बयानों में बताया है कि उसके पति जतिंदर का दो महीने पहले एक हादसे में हाथ कट गया था। तब उसका ऑपरेशन भी करवाया गया था। मगर उसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था|
पड़ोसी ने दी मौत की जानकारी
रविवार (3 सितम्बर) को वह घर से लाडोवाली रोड मेडिकल स्टोर से दवा लेने की बात कह कर अपने घर से गए थे, मगर रात तक घर नहीं लौटे। रात तक वे आस-पास तलाश करने के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चला था। सुबह 8.40 पर पड़ोसी का फोन आया, तो उन्होंने बताया कि पति की लाडोवाली रोड फाटक पर रेल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं| (Punjab News)