Breaking News
Punjab News

Punjab News: पंजाब में आई बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत|

हिमाचल प्रदेश में हो रही तेज़ बारिश के कारण बांधों के फ्लड गेट खोले जाने की वजह से आई बाढ़ से पंजाब के हालात बिगड़ नज़र आ रहे हैं। वीरवार को गुरदासपुर के बटाला और फाजिल्का में बाढ़ के चलते चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कपूरथला के भुतल्थ में एक व्यक्ति तेज़ पानी के बहाव में बहता चला गया। उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। (Punjab News)

होशियारपुर और फिरोजपुर में कई गांव खाली करवा लिए गए हैं। बाढ़ के कारण वीरवार को फिरोजपुर मंडल की 15 ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं। राज्य के आठ जिलों गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते पंजाब में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। वही लोगों को बाढ़ के कारण हो रही परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं|

बटाला के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के पास गांव धीरोवाल के रहने वाले दो नाबालिक चचेरे भाई जसकरण सिंह (14) और दिलप्रीत सिंह (13) फिसल कर ड्रेन में गिर गए, जिस कारण दोनों की मौत हो गई। जसकरण दसवीं, जबकि दिलप्रीत सिंह नौवीं कक्षा का छात्र था। दोनों बाढ़ का पानी देखने के लिए पहुंचे थे। वहीं, फाजिल्का जिले के मंडी अरनीवाला शेख सुभान में अचानक मकान की छत गिरने से दादी महिला कृष्णा रानी (60) और पोते दिव्यांश (7) की मौत हो गई। वही, एक महिला और एक छोटा बच्चा बाल-बाल बचा। एक अन्य हादसे में कपूरथला के भुलत्थ में भैंस को बचाने के लिए पानी में कूदा लखवीर सिंह (45) तेज बहाव में बह गया। अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। (Punjab News)

लोग राहत कैंपों में शिफ्ट

होशियारपुर के ब्लॉक तलवाड़ा, हाजीपुर व मुकेरियां के कई गावों में पानी भर गया है। लोगों को मुकेरिया में गांवों के सरकारी स्कूलों में बनाए गए राहत कैंपों में रखा गया है। यहां उन्हें खाने-पीने की सामग्री दी जा रही है। वही, जिला फिरोजपुर के 14 सरकारी स्कूलों में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

चार एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदले

रेल प्रशासन ने बाढ़ के चलते मक्खू-गिदड़पिंडी पुल संख्या-84 की हालत देखते हुए फिरोजपुर-जालंधर के बीच चलने वाली 15 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदले हैं। मक्खू-गिदड़पिंडी के पुल से पानी लग रहा है। इसके अलावा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन (19226), जम्मूतवी-अहमदाबाद (19224), धनबाद एक्सप्रेस (13308) व जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) का रूट बदला है। (Punjab News)

हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांव भी बाढ़ की चपेट में

फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांव में भी बाढ़ आ गई हैं। कालू वाला गांव में फंसे लोगों को मोटर बोट की मदद से सुरक्षित जगह तक पहुंचाया गया हैं। गांव चांदी वाला व भाने वाला में मुख्य सड़क डूब गई है। (Punjab News)

पंजाब में हल्की बारिश के आसार

पंजाब में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। आने वाले पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। 22 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवार को राज्य में सामान्य से 64 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पंजाब के हालात ख़राब हो रहे हैं. फिलहाल बाद प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को वहां से निकालकर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा हैं|

About ANV News

Check Also

Sukhpal Singh Khaira

Punjab News: ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खेहरा हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आज यानी गुरूवार (28 सितंबर) की सुबह कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share