मुलजिमों को पकड़ने आई पंजाब पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक।
मामला चीका थाने में पहुंचा।
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह अपनी टीम के साथ लोटे बेरंग।
पंजाब पुलिस के तीन मुलाजिम मुजरिम को धारा 420 के अंतर्गत पकड़ने के लिए वार्ड न 12 पहुंचे थे।
पंजाब पुलिस 10 दिन का नोटिस देकर गए वापिस।
चीका थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस को बंधक बनाने का ऐसा कोई मामला नहीं था ।
पंजाब पुलिस उन्हें नोटिस देने के लिए अपने मुलाजिमों सहित आई थी और उन्हें नोटिस देकर चली गई है ।
इस संबंध ने उन्होंने लोकल पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया था।
पुलिस पंजाब पटियाला से नोटिस देने पहुंचे इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि अमरीक सिंह व उसके परिवार पर धारा 420 के अंतर्गत एक मामला दर्ज हुआ था जिसके तहत उसे कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंचे थे।
वहीं पर हुई खींचातानी के चलते मामला चीका थाना तक पहुंच गया।
सुखविंदर सिंह ने कहा 10 दिन का नोटिस देखकर हम वापस रवानगी कर रहे हैं आगामी जो कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।
ReplyForward |