Breaking News

पंजाब पुलिस अब शादियों में बजाएगी बैंड:मुक्तसर SSP ने सर्कुलर किया जारी

-पंजाब के मुक्तसर साहिब की पुलिस अब लोगों के विवाह समारोह में भी बैंड बजाएगा। पुलिस कर्मचारियों ने शादी समारोह की भी बुकिंग शुरू कर दी है। 1 घंटे का 7 हजार रुपए चार्ज किया जाएगा। श्री मुक्तसर साहिब के SSP हरमनदीप सिंह गिल ने बाकायदा इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया है।


-अकसर स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की धुन को लोग सुनते थे। पुलिस का बैंड सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है, लेकिन अगर अब पंजाब पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई दे तो कहीं न कहीं अजब है।
-मुक्तसर पुलिस की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। जो कि प्रति घंटे के हिसाब से हैं। सरकारी कर्मचारियों को जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे। वही प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों से एक घंटे के सात हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसी तरह सरकारी कर्मचारी से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2,500 रुपए और जनता से 3,500 रुपए वसूले जाएंगे।
-इसके अलावा बुकिंग करने वाले से 80 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च पुलिस लाइन से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा। पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बैंड बुकिंग के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। 80549-42100 नंबर पर संपर्क कर बैंड बुक किया जा सकता है।

About ANV News

Check Also

एस.ए एस मोहाली में पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ की मुहिम जारी है

लायंस क्लब मोहाली, एस.ए एस। अध्यक्ष लायन अमनदीप सिंह गुलाटी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय वन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share