Breaking News
Punjab Road Accident

Punjab Road Accident: संगरूर में दर्दनाक हादसा, कार व तेल टैंकर की हुई ज़ोरदार टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत

पंजाब के संगरूर में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। जहां सुनाम मैहलां रोड पर बुधवार की रात तेल टैंकर और कार की हुई ज़ोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि सुनाम से सभी व्यक्ति एक मारुति कार में मालेरकोटला माथा टेंकने के लिए गए थे और वहां से वापस आते हुए सुनाम के समीप हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में एक 5 वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं। तीन मृतकों के शव को सिविल अस्पताल सुनाम और तीन के शव सिविल अस्पताल संगरूर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजे गए हैं। मृतकों में विजय कुमार 50 वर्षीय दिवेश कुमार 33 वर्षीय दीपक जिंदल 32 वर्षीय, कृष्ण कुमार व नीरज सिंगला व एक बच्चा शामिल है। सभी व्यक्ति रात के समय सुनाम से एक मारुति कार में सवार होकर मालेरकोटला पीर की दरगाह पर माथा टेंकने के लिए गए थे।

मलेरकोटला पीर की दरगाह पर माथा टेकने के बाद देर रात को ही वापस आने के दौरान मैहलां के समीप दो टैंकरों के बीच में मारुति कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावक थी कि मारुति कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकालने के लिए मारुति कार को कई टुकड़ों में कटर से काटना पड़ा। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से संबंधित थे। हालांकि, हादसे के बाद पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया हैं।

About ANV News

Check Also

Punjab News

पंजाब के राज्यपाल द्वारा लोगों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, यूटी, चंडीगढ़, बनवारी लाल पुरोहित ने श्री गुरु नानक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share