Breaking News
Punjab News

पंजाब के गुरशिंदर सिंह घोतड़ा की कनाडा में हुई दर्दनाक मौत|

कनाडा से खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पंजाब के भुलत्थ के गांव भदास का रहने वाला था। मृतक युवक की पहचान गुरशिंदर सिंह घोतड़ा (27 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरशिंदर सिंह की मौत कार में जलने से हुई है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गुरशिंदर सिंह की कार को रास्ते में किसी एक ट्राले से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे कार में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। (Punjab News)

बताया जा रहा है कि गुरशिंदर सिंह सोमवार (28 अगस्त) ने पासिंग हाउट के बाद कनाडा पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। इस हादसे से जहां परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, वहीं गांव भदास में शोक की लहर है। बता दे कि 23 अगस्त को जब यह हादसा हुआ तब गुरशिंदर सिंह कनाडा पुलिस में भर्ती होने के लिए अकैडमी से ट्रेनिंग हासिल कर घर आ रहा था। (Punjab News)

About ANV News

Check Also

Miss World Punjaban

कनाडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत की सुखदीप मंदर को मिस वर्ल्ड पंजाबन 2023 का ताज पहनाया

दुनिया भर में पंजाबी लड़कियों की पसंदीदा सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस वर्ल्ड पंजाबी’ कनाडा के टोरंटो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share