कनाडा से खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पंजाब के भुलत्थ के गांव भदास का रहने वाला था। मृतक युवक की पहचान गुरशिंदर सिंह घोतड़ा (27 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरशिंदर सिंह की मौत कार में जलने से हुई है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गुरशिंदर सिंह की कार को रास्ते में किसी एक ट्राले से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे कार में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। (Punjab News)
बताया जा रहा है कि गुरशिंदर सिंह सोमवार (28 अगस्त) ने पासिंग हाउट के बाद कनाडा पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। इस हादसे से जहां परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, वहीं गांव भदास में शोक की लहर है। बता दे कि 23 अगस्त को जब यह हादसा हुआ तब गुरशिंदर सिंह कनाडा पुलिस में भर्ती होने के लिए अकैडमी से ट्रेनिंग हासिल कर घर आ रहा था। (Punjab News)