Breaking News
Chamba News

जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक बैठक आयोजित

चंबा। जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक बैठक जिला पंचायत कार्यालय के साभागार कक्ष में अध्यक्ष जिला परिषद चंबा नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अमित मैहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी चम्बा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मुद्दों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला परिषद की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।

बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद की अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इससे पूर्व बैठक आरंभ होने से पहले सभी जिला परिषद सदस्यों और उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने गत दिनों सदर विधायक नीरज नैयर की माता स्वर्गीय चंचल नैयर के निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा। बैठक में जिला परिषद के सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, डिप्टी डीईओ उमाकांत, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share