सिरसा। जिलाभर में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए जिला पुलिस की ओर से तीन स्तरीय प्रश्नोत्तरी क्विज कंपटीशन करवाया जाएगा। जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि समय- समय पर सेमिनारों व गोष्ठियों का आयोजन कर आम जन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचपन का समय सीखने और सिखाने का समय होता है इसलिए स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति पूरी तरह जागरूक करने के लिए आगामी 13 अक्टूबर को यातायात नियम पर आधारित स्कूल स्तर की जबकि आगामी 29 अक्टूबर को खंड स्तर की प्रश्नोत्तरी क्विज कंपटीशन की परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा तीन लेवल की होगी। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल दो में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल तीन में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेगें।
उप मंडल तथा जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की राज्य स्तर पर परीक्षा होगी जिसकी तिथि बाद में घोषित होगी। अधीक्षक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद विद्यार्थियों को बचपन से ही नियमों के प्रति जागरूक करना है ताकि भविष्य में वे एक अच्छे नागरिक साबित हो। उन्होंने बताया कि बचपन से ही सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है और इसी मकसद से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एवं यातायात हरियाणा करनाल के आदेशानुसार अक्टूबर माह में यह प्रतियोगिता कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों की खुद पालना करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ बनाया जा सके।