Breaking News

राधे राधे ट्रस्ट गुरु का लंगर के दौरान जरूरतमंद को देगा ट्राइसाइकिल

मोगा –(प्रीति धारा )- किसी के दर्द को अपना दर्द समझ उसकी सेवा करने में जो आनन्द मिलता है वो कहि नही मिलता । यह बात प्रख्यात समाज सेविका व राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट मोगा की संचालिका राज शर्मा ने 28 मई दिन रविवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों के सरताज साहिब गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित ” गुरु का लंगर ‘ नेचर पार्क मोगा की जानकारी देने के लिये एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कही ।ज्ञात रहे कि राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट मोगा पिछले 8 वर्षों से नेचर पार्क मोगा में महिलाओं को निशुल्क योग सीखाने के साथ साथ समाज सेवा में जरूरत मंद लोगो की भी मदद करने में पीछे नही रहा है । उनकी इस सेवा को देखते हुए मोगा की कई संस्थाओं व जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है ।
ट्रस्ट की संचालिका राज शर्मा ने बतलाया कि ” गुरु का लंगर ‘ प्रोग्राम के दौरान ट्रस्ट द्वारा एक बुजुर्ग विकलांग व्यक्ति को तिपहिया साइकल निशुल्क भी दी जाएगी । उन्होंने बतलाया कि गुरु का लंगर प्रोग्राम मित्र सभा ओर स्माइल इंडिया संस्था के सहयोग से होने जा रहा है ।
नेचर पार्क मित्र सभा के अध्यक्ष बिंद्रा ने कहा कि स्माइल इंडिया सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ऒर मित्र सभा के सहयोग से नेचर पार्क हर साल गुरु महाराज जी की शहादत जयंती के अवसर पर ‘गुरु का लंगर’ वितरण करती आ रही है|
मनमोहन सिंग (बिंद्रा) ने बताया कि 28.05.2023 को ‘गुरु का लंगर’ की शुरुआत सुबह 07:30 बजे होगी और गुरु महाराज के आदेश तक लगातार लंगर चलता रहेगा।

इस पुनीत कार्य के प्रति जन जागरूकता के लिए दिनांक 13.05.2023, शनिवार को नेचर पार्क मोगा में एक सूचनात्मक बैनर भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से सभी संगतों से अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया गया है।
बिंद्रा ने सभी सहयोगी संस्थाओं व आगन्तुकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया!
इस मौके पर राधे राधे ट्रस्ट के पदाधिकारी राज शर्मा (संचालिका) कंचन ग्रोवर (महासचिव) गीतिका ग्रोवर (कोषाध्यक्ष ) पवन बिंद्रा (प्रधान) रीटा बावा (ऊपप्रधान ) गुरुचरण कौर, जसविंदर कौर, आदर्श मित्तल, कमला मित्तल पूनम अरोड़ा मौजूद थे!

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share