Breaking News
Rahul Gandhi

Delhi: राहुल गाँधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली की पोशाक पहन उठाया यात्रियों का सामान, कुलियों से की मुलाकात

राजधानी दिल्ली में आज (21 सितंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। जहा उन्होंने कुलियों से काफी देर बात की। उनके दुःख-दर्द को सुना। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साया हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।

दरअसल, अगस्त के महीने में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला था। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत कर, उनकी परेशानियां सुनी। इस दौरान राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान सिर पर उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। इस दौरान कुछ कुली भी उनके साथ चल रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है.. ।’

About ANV News

Check Also

Delhi News

दिल्ली में हुई दिल को झकझोर देने वाली घटना, पिटबुल का आतंक; किया महिला पर हमला….

देश में वैसे लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता दिख रहा हैं। आए दिन देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share