मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में कई राशन डिपो पर हुई रेड* साथ-साथ नवरात्रों को देखते हुए कुट्टू के आटे और सिंघाड़े के आटे के लिए सैंपल।।मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड नंबर 1, अहीरवाडा व भुदत्त कॉलोनी बल्लबगढ़ में राशन डिपो के स्टॉक में असल कार्ड धारकों को राशन वितरण नही किया गया है। अधिक राशन को कालाबाजारी के लिए डिपो पर भंडारण किया हुआ है। इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद और खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ भूदत्त कॉलोनी मैं चल रहे चारो राशन डिपुओं का औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण पर कुंदन कॉलोनी , वार्ड नंबर 1, अहीरवाड़ा व अहिरवाड़ा के राशन डिपो पर स्टॉक रिकार्ड अनुसार ठीक पाया गया। लेकिन इन डिपुओं पर कुछ अनिमित्ताएँ सामने आई हैं जिनके सम्बंध में विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त भुदत्त कॉलोनी के डिपो पर मौजूद स्टॉक विभाग के रिकॉर्ड से 10 क्विंटल अधिक पाया गया है।