Breaking News

हिमाचल प्रदेश में हुआ बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी

(हिमाचल )- हिमाचल में आज से मौसम होगा खराब। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से आज प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बारिशऔर बर्फबारी हो सकती है। वहीं कल और परसो के लिए कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट दिया है।

प्रदेश में 11 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब। कल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि परसो अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। प्रदेश में इस बार 2022 की तुलना में बहुत ही कम बारिश व बर्फबारी हुई है। इससे खासकर शिमला, किन्नौर ,मंडी और सोलन में सूखे जैसी स्थिति बनी है।

प्रदेशवासी लंबे समय से अच्छी बर्फबारी का इंतजार कर रहा हैं। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने प्रदेशवासियों में फिर से अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद को जगाई है।अच्छी बर्फबारी नहीं होने से तापमान में असामान्य उछाल आया है। इससे सेब सहित दूसरे फ्रूट की समय से पहले फ्लावरिंग शुरू हो गई है।

आगामी दिनों में फसल पर इसका बुरा असर पड़ेगा।गर्मियों में प्रदेशवासियों को पानी की किल्लत जैसी परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है।

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share