Sunday , September 8 2024
Breaking News

राजस्थान विधानसभा चुनाव, जेजेपी के दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

जयपुर/चंडीगढ़। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर महरिया ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और झोटवाड़ा से उम्मीदवार दीनदयाल जाखड़ ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा।

फतेहपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि यहां उमड़ा जनसमूह बता रहा है कि जेजेपी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग कांग्रेस की राज्य सरकार से परेशान है। अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इसमें फतेहपुर विधानसभा की जागरूक जनता बढ़-चढ़कर अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। डॉ चौटाला ने कहा कि राजस्थान में बुजुर्गों को मात्र एक हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन दी जाती है। जबकि, हरियाणा में तीन हजार रुपए कर दी गई है जो कि देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की राजस्थान की सरकार में हिस्सेदारी होने पर यहां 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत और राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने, बेटियों के लिए फ्री बस पास की सुविधा देने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। अजय चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के लोग प्रदेश की तरक्की के लिए संगठित होकर चाबी के चुनाव निशान पर वोट डाले।

वहीं जयपुर जिले के झोटवाड़ा विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी दीनदयाल जाखड़ ने रोड शो करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में अपना नामांकन भरा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जेजेपी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जनता जेजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं।

इससे पहले राजस्थान में जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब भाजपा और आरएलपी के दो बड़े नेताओं ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जयपुर में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में राजस्थान भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रघुबीर सिंह तंवर जेजेपी में शामिल हुए। तंवर रेलवे बोर्ड और एफसीआई के सलाहकार मंडल में कार्य कर चुके हैं। वे वर्तमान में कई स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। इसी तरह राजस्थान के भादरा विधानसभा में जेजेपी ने आरएलपी को बड़ा झटका दिया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आरएलपी के वरिष्ठ नेता कार्तिकेय चौधरी का पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन नए मजबूत नेताओं के जेजेपी में शामिल होने से राजस्थान में पार्टी द्वारा चलाई जा रही बदलाव की मुहिम को नई ऊर्जा मिल रही है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *