प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत मिशन के तहत एक-दूसरे राज्यों की कला एवं संस्कृतियों को साझा करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में 4 अप्रैल को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोदज एक भारत-श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-प्रमुख, कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल किया। जहां पर राजस्थान के निवासियों और स्थानीय निवासी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
