Breaking News

राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने किया साफ

राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने साफ कर दिया है कि उनकी कुश्ती फैडरेशन में कोई दिलचस्पी नही है और ना ही फैडरेशन की राजनीति करने का कोई इरादा है। दीपेन्द्र हुडा का कहना है कि वो हरियाणा की राजनीति में व्यस्त है लेकिन बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके हर कदम पर साथ भी खड़े हैं। कुश्ती फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण दीपेन्द्र हुडा पर पहलवानों को भड़काने का आरोप लगाते आए हैं। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि अगर इस तरह के आरोप लगाकर कोई अपना दोष छुपाना चाहता है तो ऐसा नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर उनके साथ रहेंगे।

दीपेन्द्र हुडा ने भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे पर भी तंज कसा। दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा नेताओं से बेटी बचाना है। हरियाणा में भाजपा के मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच से छेड़खानी के आरोप है। और उधर हिस्ट्रीशीटर पर पहलवानों के यौन शोषण के आरोप है। उन्होंने कहा कि क्या कोई भाजपा नेता अपने घर की बेटी को इन आरोपों के साथ किसी के खिलाफ धरने पर बैठा सकता है।उन्होंने कहा कि ये विषय राजनीति का नही है ।भाजपा सरकार को भी राजधर्म का पालन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

दीपेन्द्र हुडा बहादुरगढ़ में पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर द्वारा आयोजित बेरोजगार जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। दीपेन्द्र हुडा से युवाओं ने रोजगार के मुद्धे पर सवाल भी किए। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि हरियाणा आज  बेरोजगारी में नम्बर एक हो गया है। युवा रोजगार के लिए जमीन बेचकर देश से बाहर जा रहे हैंे। उन्होंने युवाओं से एक साल का समय और साथ मांगते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। हरियाणा को रोजगार सजृन में नम्बर एक बनाया जाएगा।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share