नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गृह मंत्री अनिल विज आज भारी जनसमूह के साथ अंबाला की सड़कों पर उतरे । इस दौरान अनिल विज ने पैदल मार्च निकालते हुए जनसपंर्क किया । CAA के जनसमर्थन में उतरे अनिल विज को इस दौरान भारी समर्थन मिला व लोगों ने बाजारों में हार पहना कर सहयोग किया । गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस को लपेटते हुए कहा कांग्रेस परस्ती की राजनीति करती है । पाकिस्तान कांग्रेस का बेटा है कांग्रेस उसी की भाषा बोलती है । कांग्रेस ने कश्मीर , 370 ,POK या NRC का मुद्दा हो हमेशा पाक परस्ती की राजनिति की है। देश के अंदर जो राज्य सोनिया गांधी से प्रभावित है वहीं नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं । लेकिन अब यह कानून पूरे देश लागू हो गया है हम हरियाणा में भी लोगों को पात्रों को कैंप लगा लगाकर नागरिकता देंगे ।